Maharajganj

दिशा की बैठक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न, कुल 42 बिंदुओं पर हुई समीक्षा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी।
बैठक में अमृत सरोवर, मनरेगा, एनआरएलएम, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित कुल 42 बिंदुओं पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा समीक्षा की गई। अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा के तहत काम कराएं, लेकिन जो बड़े एवं गहरे तालाब हैं, उनके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जाए, ताकि प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के अनुरूप अमृत सरोवरों बेहतर जल संचयन व उनका सुंदरीकरण सुनिश्चित किया जा सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में अबतक कुल 8514 एनआरएलएम समूहों का गठन किया गया है। इसमें 1610 महिला समूह हैं, जिनके द्वारा वर्मीकम्पोस्ट, स्वच्छता किट व अन्य उत्पादों का उत्पादन व बिक्री किया जा रहा है। मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन प्रयास करे कि महिला समूहों हेतु "जीविका मॉल" को खोला जाए, जहाँ वे अपने उत्पादों की बिक्री कर सकें। 

14628 अपात्र परिवारों का राशन कार्ड को विभाग ने किया निरस्त

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 66619 अंत्योदय कार्ड सहित कुल राशनकार्ड धारकों की संख्या 501107 है। मंत्री द्वारा वापस किये गए कार्डों की जानकारी भी ली। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 6811 लोगों ने स्वयं अपना राशनकार्ड सरेंडर किया जबकि 7817 लोगों के राशन कार्ड जांच के उपरांत निरस्त किये गए। मा मंत्री जी ने निर्देश दिया कि पात्र लोगों को चिन्हित कर राशन कार्ड वितरित किया जाए।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने ग्राम सभा की नियमित बैठक कराने को दिए निर्देश

बैठक में तार-बाड़ का मुद्दा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये जाने पर मंत्री ने जिलाधिकारी को ग्राम पंचायत के माध्यम से उक्त कार्य को कराने का निर्देश दिया। ग्राम सभा की नियमित बैठक न होने मुद्दा भी समिति में उठा, जिसपर मंत्री ने डीपीआरओ को ग्राम सभा की नियमित बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ठूठीबारी में चंदन नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध के मरम्मत की माग भी की गयी, जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पीएम आवास के सर्वेयरों की हुई शिकायत

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संदर्भ में सर्वेयरों की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारीने सभी सर्वेयरों के तैनाती स्थल को तत्काल बदलने का निर्देश दिया। मंत्री ने पीओ डूडा को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित सूची के विषय मे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए जाँच कराये और जाँच आख्या से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। प्रधानमंत्री आवास शहरी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आवास के संदर्भ  पात्रता संबंधी जांच को सभी लेखपाल/कानूनगो शनिवार तक सुनिश्चित करें। 

जल जीवन मिशन कि 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण

जिला पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान नौतनवां में कई गांवों में सफाईकर्मी न होने का मुद्दा भी उठा। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को तत्काल सभी गाँवों में सफाईकर्मियों की तैनाती का आदेश दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के विषय मे जानकारी देते हुए एक्सईएन जल निगम ने बताया कि जनपद में वर्ष 2022-23 हेतु स्वीकृत 34  परियोजनाओं के तहत 179 बस्तियां आच्छादित हैं। स्वीकृत परियोजनाओं हेतु प्राप्त धनराशि का पूर्ण व्यय करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष 35% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सिसवां के हरदी ग्राम सभा मे सौर पैनल के गिरने से जलापूर्ति बाधित होने की बात बताई गई, जिसपर मा. मंत्री जी ने तत्काल पैनल को ठीक कराने का निर्देश दिया। फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने सूचित किया कि खरीफ सीजन 2021 हेतु 1144 किसानों को लगभग 327 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया।
मंत्री जी ने सभी तहसीलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यालय खोलने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने उपनिदेशक कृषि को जनपद के किसानों को ई-नैम के प्रति जागरूक करने व उनका नामांकन ई-नैम प्लेटफॉर्म पर करवाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान मा. मंत्री जी ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सीएचसी व पीएचसी पर बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की समीक्षा के दौरान मा. मंत्री जी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को चयनित ग्रामों के आवश्यकताओं की सूची बनाकर संबंधित योजनाओं से उक्त ग्रामों को संतृप्त करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संदर्भ में मा. मंत्री जी ने स्टार्टअप जोन बनवाने का निर्देश दिया। बैठक के अंत मे जिलाधिकारी ने मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके मार्गदर्शन में शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील